
इस चुनाव को देख कर ऐसा लग रहा की जैसे नितीश कुमार की लड़ाई काफी टक्कर की होगी तेजश्वी यादव बहुत ही जोर शोर से चुनाव मे लगे हुए है वो एक दिन मे १२ से १५ रैली कर रहे है । जहा तक रही वोट की बात तो युवा का इस सरकार से टूट गया है न जॉब है न कोई और रोजगार।

युवा जोश के साथ तेजश्वी यादव इस बार काम शिक्षा और इलाज को ले कर सरकार को घेर रखा हे जो बिहार मे सही भी नहीँ है जब तक लोग बाहर काम को जाते रहेंगे न बिहार बढ़ने वाला है न ही बिहार कई लोग यहाँ न ही कोई अच्छा अस्पताल है न ही शिक्षा का कोई सही व्यवस्था। पर जनता को पिछली राजद सरकार याद आते ही कोई ऑप्शन ढूंढती है जो नीतीश कुमार कई रूप मे उन्हें सही लगता है।
Facebook Comments