News
महागढबंधन बनाने जा रही सरकार एग्जिट पोल मे बढ़त

बिहार चुनाव मे क्या नीतीश सरकार ने बीजेपी को भी ले डूबा ? तेजस्वी की महागढ़बंधन इस बार अच्छे तरीके से सरकार बनती नजर आ रहा है। इस बार की चुनाव नीतीश की 15 साल और राजद के 15 साल की लड़ाई हो गयी थी जहाँ राजद जॉब शिक्षा और इलाज को लेकर चुनाव मे कड़ी टक्कर दे रही थी।

इस बार की युवा रोजगार को लेकर वोट करने का सोच रखी हुई थी जहाँ नीतीश कुमार कहते रहे कि राजद सुप्रीमो तेजस्वी यादव सिर्फ बोल रहे है रोजगार को लेकर पर नौकरी है ही नही तो देंगे कहा से इतना ही नही नीतीश सरकार तो ये भी बोल रही कि जॉब वो देंगे नही जंगल राज फिर से आ जायेगा।
काँग्रेस नेता भी इस बार जोर शोर से चुनाव मे लगे रहे । जहा राहुल गांधी बीजेपी और मोदी को घेरने मे लगी रही कहते रहे मोदी को कुछ नही मिला तो पाकिस्तान मुदा को बिहार चुनाव मे ले आये मोदी की रैली को वो बस नाटक और ड्रामा बोल रहे।
Facebook Comments